पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोले- आजम खां पर कार्रवाई तो अपने मंत्री को क्यों छोड़ रही सरकार

Share This

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। मेरठ में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजम खां पर सरकार कार्रवाई कर रही है, उसी प्रकार भ्रष्ट भाजपा नेताओं, मंत्रियों और उनके रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश का माहौल खराब करने में भाजपा नेताओं का बड़ा हाथ है। इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने घोषणा की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भी अपना प्रत्याशी उन्होंने उतार दिया है।

सरकार ने अपने मंत्री और विधायक के भ्रष्टाचार की तरफ देखना छोड़ दिया

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यूं तो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन जब अपने ही मंत्री पर आरोप लगते हैं तो जांच भी नहीं कराना उचित समझती है। सरकार ने अपने मंत्री और विधायक के भ्रष्टाचार की तरफ देखना छोड़ दिया है। ऐसे में उन्होंने अब निर्णय लिया है कि वह इंडिया गठबंधन का साथ देंगे। शहर में कई मामले हो रहे है, लेकिन पुलिस भाजपा नेताओं का संरक्षण होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जांच कराने की बात कहकर टरका दिया जाता है। लोग भाजपा सरकार में त्रस्त है।

मंत्री दिनेश खटीक को निशाने पर लिया

अमिताभ ठाकुर ने मंत्री दिनेश खटीक को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि वह अपने नजदीकी रिश्तेदारों को सरकारी ठेका दिला रहे हैं। कई कालोनी संचालकों पर भी उनकी वजह से कार्रवाई नहीं हो रही है। सब तरह के मामलों में उनका हस्ताक्षेप रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *