उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने सबसे भरोषेमंद अफसर अवनीश कुमार अवस्थी के कार्यकाल को बढ़ा दिया है. अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस सबंध में सोमवार को जारी कर दिया है. अब वह 1 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे. अवनीश कुमार अवस्थी यूपी कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी है. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे हैं. उनके नाम सबसे लंबे समय तक यूपी का गृह विभाग संभालने का भी रिकॉर्ड है. यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्हें सूचना विभाग के साथ- साथ यूपीडा सीईओ और गृह विभाग की जिम्मेंदारी सौंप दी गई. बताते चलें कि कोरोना काल के समय ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के और ज्यादा से ज्यादा प्लांट लगवाने वाले अधिकारी के रूप में इनकी अहम भूमिका रही थी.
अवनीश कुमार अवस्थी को तैनात किया जाता है
अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी आदेश जारी करते हुए कहा कि सीएम को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए एक अस्थाई नि:संवर्गीय पद के लिए 28 फरवरी 2023 तक के लिए सृजित करते हुए अवनीश कुमार अवस्थी को तैनात किया जाता है. राज्यपाल द्वारा अस्थाई पद की निरंतरता को 1 मार्च से बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 तक बढ़ाने कि स्वीकृति दे दी गई है. इसी कराण अब 29 फरवरी 2024 तक अवनीश कुमार अवस्थी इस पद पर बने रहेंगे.
प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे
अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी भरोसेमंद और सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट रहे हैं. अवस्थी 1984 के बाद सबसे लंबे समय तीन वर्ष एक माह तक गृह विभाग का मुखिया रहने का रिकॉर्ड बना गए. उनका कार्यकाल एक अगस्त, 2019 से 31 अगस्त, 2022 तक रहा. इससे पहले आरसी टकरू का कार्यकाल नवंबर 1980 से मार्च 1984 तक का था. उल्लेखनीय है कि मृत्युंजय कुमार पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं. अब अवनीश कुमार अवस्थी को भी मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री को प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे. हाल ही में उन्होंने मथुरा में धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में हिस्सा लिया भी था. इसके बाद से ही उनकी नई भूमिका को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं.
आईआईटी में की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
आईएएस अवनीश अवस्थी के बारे में बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि ने एक इंजीनियर भी हैं. दरअसल अवनीश बहुत मेधावी छात्र थे, उन्होंने जो भी काम अपने हाथ में लिया उसको पूरा किया. 1985 में उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद अवनीश ने सिविल सेवा की तैयारी की और 1987 में आईएएस अफसर बने. इसके बाद उन्होंने ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ, गोरखपुर समेत कई जिलों में जिलाधिकारी के रूप में काम किया. इसके बाद 2005 से 2009 तक उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्य किया.
यूपीडा समेत इन पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवाएं
2002 में जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे, तब अवनीश अवस्थी गोरखपुर के डीएम थे. इसके साथ ही अवनीश अवस्थी ने गृह, वीजा-पासपोर्ट, जेल प्रशासन एवं सुधार, सतर्कता विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही वे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के सीईओ भी रह चुके हैं. अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव के पद से 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे. बतौर अपर मुख्य सचिव गृह रहते हुए अवनीश अवस्थी का मुख्य कार्य शासन और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल रखना था.