7 चरणों में होगा Lok Sabha Election 2024, 19 अप्रैल को पहला फेस, 4 जून को आएंगे नतीजे

Share This

 

19 को पहला फेस
26 अप्रैल को दूसरा फेस
7 मई को तीसरा फेस
13 मई को चौथा फेस
20 मई को पांचवा फेस
25 मई को छठां फेस
1 जून को सातवां फेस

 

लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे.  लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही मतदाताओं के लिए लोकतंत्र के त्योहार में उनकी भागीदारी और जिम्मेदारी निभाने का मौका एक बार फिर आ गया है. पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं के पास भी देश का भविष्य तय करने में भूमिका निभाने का मौका है. इन मतदाताओं की तादाद अच्छी-खासी है और देश को भी इनके विजन को लेकर काफी उम्मीदें हैं. सभी राजनीतिक दल फर्स्ट टाइम वोटर्स का ध्यान खींचने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “देश में इस समय कुल 96.8 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. इनमें से 1.82 करोड़ पहली बार वोटर्स इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए 20-29 साल की आयु के बीच 19.47 करोड़ वोटर्स हैं.”

पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं की संख्या कितनी?

चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं की संख्या 1.82 करोड़ है. बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की. साथ ही आम चुनाव के संबंध में पूरे विवरण की जानकारी भी. चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई की इस बार कुल 97 करोड़ वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत का भी खयाल रखे जाने की बात कही है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी वोटर्स की पूरी सहभागिता सुनिश्चित हो. महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं का खास खयाल रखा जाएगा. दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, वाहन सुविधा आदि की व्यवस्था की जाएगी. इन मतादाओं के लिए पोलिंग बूथ पर वॉलिटियर्स भी मौजूद रहेंगे.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया  कि

चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के लिए 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और मतदान के दौरान पूरी निगरानी की जाएगी. मतदान केंद्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे. इलेक्शन कमीशन के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून 2024 का खत्म हो होगा. उन्होंने कहा कि इस आम चुनाव के लिए अभी 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर और ये बढ़ सकता है. इलेक्शन 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर होंगे.

साढ़े 21 करोड़ युवा, 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं. ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे. इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग, 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं.

चुनाव का पर्व, देश का गर्व

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके.

2 साल तक की चुनाव की तैयारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं. सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है. 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं. उन्होंने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है. सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा. चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे.

12 राज्यों और UT में पुरुषों से अधिक महिला वोटर्स

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटर्स लिस्ट में बढ़ता लिंगानुपात महिलाओं द्वारा वोट देने के अपने अधिकार का जश्न मनाने का शानदार प्रमाण है. हमारे लगातार प्रयासों ने महिलाओं को इस प्रक्रिया में ला दिया है. 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाताओं का लिंग अनुपात 1000 से अधिक है. इस साल के चुनाव में 85 लाख से अधिक पहली बार महिला मतदाता भाग लेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *