UP लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं भी हुई अब स्थगित

Share This

 

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खबर है कि यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली स्टाफ नर्स समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। शनिवार यानी 16 मार्च को आयोग की तरफ से इस मामले पर सूचना जारी कर दी गई है।

कई अन्य भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित

दरअसल, हाल ही में आरओ और एआरओ के ऊपर प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर आउट कराने के आरोप लगे थे। जिसके बाद जब इस मामले पर बवाल बढ़ा तब इसे निरस्त कर दिया गया। अब आयोग की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि पीसीएस समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। इसी कर्म में अब चार और भर्ती परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है।

इन परीक्षाओ को किया गया स्थगित

विभाग के वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार 22 मार्च को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स यूनानी-आयुर्वेदिक प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक परीक्षा-2023, नौ अप्रैल को होने वाली अपर निजी सचिव भर्ती 2023 शार्टहैंड एवं टाइपिंग परीक्षा तथा 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा-2023 भी स्थगित कर दी गई है। विभाग के तहत संशोधित परीक्षा कैलेंडर जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *