उत्तर प्रदेश में कुछ पुलिसकर्मी लोगों की मदद को दिन-रात एक कर रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला रामपुर जिले का है, जहां सिविल लाइंस क्षेत्र में नशे में धुत एक सिपाही जौहर रोड पर नाले में गिर गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर लगातार पुलिसकर्मी को ट्रोल कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, रामपुर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र के जौहर रोड पर मंगलवार को एक सिपाही नशे में धुत होकर नाले में जा गिरा। बड़ी मुश्किल से सिपाही को वहां से बाहर निकाला गया। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया,जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर मिलते ही पास की पुलिस भी वहां पहुंच गई।
किया गया सस्पेंड
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सिपाही का मेडिकल कराया, जिसके बाद मामला अफसरों के पास पहुंचा। पुलिस अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।