अयोध्या: बढ़ाई गई सरयू नदी की निगरानी, जल पुलिस नदी से रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

Share This

हर देशवासी के लिए 22 जनवरी का दिन काफी अहम होता है। दरअसल, इस दिन अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर में रामलला को विराजमान किया जाएगा। इसके लिए देशभर के दिग्गज वहां जमा होंगे। खबरों की मानें तो इस दिन पीएम मोदी से लेकर कई बड़े नेता और अभिनेता वहां मौजूद रहेंगे। ऐसे में जल, थल और नभ तीनों जगह सुरक्षा का घेरा मजबूत किया जा रहा है। जिस तरह से जमीन पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है, ठीक उसी तरह से सरयू नदी पर भी पुलिस का पहरा रहेगा।

फूंक कर कदम रख रहा प्रशासन

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री समेत देश के शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों का जमावड़ा हो रहा है। इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम ही नहीं किया जा रहे हैं बल्कि रिहर्सल कर इन व्यवस्थाओं को परखा भी जाएगा। पीएम मोदी के अलावा देशभर के करीब पांच हजार साधु-संत, धर्माचार्य भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने वाले हैं। इसीलिए सरयू नदी की तरफ से भी सुरक्षा ढांचा मजबूत किया गया है।

सुरक्षा की नजर से इस वक्त जो भी वोट सरयू में चल रही हैं उनका चिन्हीकरण किया गया है। उनको चलाने वाले नाविकों का वेरिफिकेशन किया गया है। पानी में सुरक्षा कड़ी करने के लिए सरयू नदी पर जल पुलिस की संख्या बढ़ाई गई है और सरयू में निगरानी करने के लिए जल पुलिस को अतिरिक्त हाई स्पीड वोट मुहैया कराई गई है।

इतना सुरक्षा बल होगा तैनात

इसके साथ-साथ पूरा अयोध्या में उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोन को नष्ट करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 11,000 अतिरिक्त सुरक्षा बल अयोध्या में तैनात किए जाएंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था में अर्धसैनिक बल भी होंगे और अयोध्या आने वाले मार्ग और हाईवे पर भी कड़ी निगरानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *