यूपी पुलिस विभाग में हाल ही में कई अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ। इसी के अंतर्गत आईपीएस कलानिधि नैथानी को झांसी जिले का डीआईजी बनाया गया। बीती शाम कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में कई अफसर और कर्मचारी मौजूद थे। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस दौरान सभी को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने साफ तौर पर सभी को शासन की मंशा के हिसाब से काम करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और एसपी देहात गोपीनाथ सोनी मौजूद रहे।
दिए कड़े निर्देश
जानकारी के मुताबिक, बीती शाम प्रदेश के झांसी जनपद के पुलिस सभागार में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी चौकी प्रभारियों को भी सीयूजी मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि लोग सीधे उनसे बात कर सकें, इससे संचार व्यवस्था में तेजी आएगी और थाना प्रभारी का लोड कम हो सकेगा। इस कदम से पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार आएगा।
हर मामले में आरोपी पर हो सख्त कार्रवाई
इसके साथ डीआईजी ने साफ शब्दों में कहा कि गोकशी, डकैती, व्यापारियों के साथ लूट आदि अपराध में पिछले 10 साल से जितने भी अपराधी शामिल रहे हैं उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर गुण्डा, गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जा जाए। इसके साथ ही परिवार परामर्श के लिए महिलाओं को मुख्यालय तक न आने पड़े, इसके लिए सभी थानों पर परिवार परामर्श के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। उनकी उसी थाने पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।