उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया की बेनामी जमीन को पत्नी के नाम कराने के गंभीर आरोप में एक इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया है। यह मामला सहारनपुर से जुड़ा है, जहां पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्तियों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल डीआईजी अजय साहनी ने मिर्जापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने हाजी इकबाल की लगभग 49.06 बीघा बेनामी जमीन अपनी पत्नी के नाम कराई। इस जमीन की कीमत करीब 91.40 लाख रुपये बताई जा रही है। जांच में पाया गया कि इंस्पेक्टर ने यह सौदा विभागीय अनुमति के बिना किया। यह उनके पद और अधिकारों का स्पष्ट दुरुपयोग माना गया। सहारनपुर एसएसपी रोहित साजवाण ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद एसएसपी ने एसपी देहात सागर जैन को इस मामले की जांच की दी थी। अब इसी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी ने ये कार्रवाई की है।
डीआईजी ने किया सस्पेंड
डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी ने जांच के बाद इंस्पेक्टर नरेश कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है। ऐसे अन्य पुलिसकर्मियों की जांच कराई जाएगी। यदि ऐसे और मामले सामने आते हैं तो उनमें भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई योगी सरकार की माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा मानी जा रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया है।
कौन हैं हाजी इकबाल
आपको बता दें कि हाजी इकबाल पर अवैध खनन, कर चोरी, और बेनामी संपत्ति अर्जित करने जैसे गंभीर आरोप हैं। फिलहाल वो फरार चल रहा है और प्रशासन उनकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया में है।