HARDOI : महिला सिपाहियों के साथ कॉन्स्टेबल ने कर दी ऐसी हरकत कि SP ने तुरंत कर दिया सस्पेंड

Share This

 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सिपाही द्वारा महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है। सिपाही ने महिलाओं की तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अश्लील रूप दिया और फिर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा उन्हें भेजकर उनसे धन की मांग की। रुपये न देने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है, और एसपी नीरज कुमार जादौन ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला सिपाहियों के फोन पर अश्लील फोटो भेजे और उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। दरअसल, महिला सिपाही ने तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने उसके वाट्सएप नंबर पर उसकी अश्लील फोटो बनाकर भेजी, इसके बाद रुपयों की मांग करने लगा। इस पर महिला सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए मामले की शिकायत थाने में कर दी। जैसे ही मामले की जांच शुरू हुई तो ये बात सामने आई किये नंबर कासिमपुर थाने में तैनात सिपाही विनय कुमार का है। विनय मूल रूप से गोंडा जिले का निवासी है। जैसे ही सिपाही का नाम सामने आया तो पुलिस ने उसे हिराहत में ले लिया। पूछताछ की गई तो सिपाही ने बताया कि उसने बैंक से लोन लिया था, जिसकी समय से किस्त नहीं दे पा रहा था। इसी के चलते उसने महिला सिपाहियों की अश्लील फोटो बनाकर वाट्सएप नंबरों पर भेजकर रुपये की मांग करता रहा।

एसपी ने किया सस्पेंड

इस घटना के सामने आने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। यह घटना पुलिस विभाग के लिए बेहद शर्मनाक है, क्योंकि इसने न केवल महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बारे में सवाल खड़ा किया है, बल्कि विभाग में अनुशासन की कमी को भी उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *