यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिकॉर्ड समय में पूरी कराने की ओर है. शनिवार को पहले दिन की परीक्षा हो रही है. 17 व 18 फरवरी को प्रदेश में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा करवाई जा रही है. इस भर्ती के लिए 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. खुद डीजीपी प्रशांत कुमार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं.
परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गोमतीनगर स्थित महामना इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष, नकल विहीन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों, ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है. परीक्षा केंद्र पर आज दो पाली में परीक्षा होगी, जिसमें हजारों अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम लखनऊ से डायरेक्ट की जा रही है. सुबह ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिलीं.