उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में माहौल आज बिल्कुल खास था, जब पूरे परिसर में होली का रंग बिखर गया और हर दिशा से खुशियों की गूंज सुनाई दी। वर्दी की चमक के साथ पुलिसकर्मियों के चेहरों पर उत्साह की झलक थी, जबकि हवा में उड़ने वाले फूलों ने पूरे माहौल को रंगीन बना दिया। दरअसल, आज डीजीपी यूपी श्री प्रशांत कुमार और एडीजी एलओ श्री अमिताभ यश ने इस अवसर पर गैर राजपत्रित पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर फूलों की होली का आनंद लिया।
डीजीपी ने खेली फूलों वाली होली
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार हमेशा अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखते हैं। वे मानते हैं कि एकजुटता और सहयोग से ही टीम की सफलता सुनिश्चित होती है।
आज के कार्यक्रम में भी उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ समय बिताया, उनकी बातों को ध्यान से सुना और उनके साथ तालमेल बैठाकर पूरे आयोजन में शामिल हुए। उनके ऐसे प्रयास संदेश देते हैं कि ऊंचे पद पर रहकर भी वे अपने कर्मचारियों के साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं और उनकी मेहनत का पूरा सम्मान करते हैं।
ली गईं तस्वीरें
होली के इस खास मौके पर पुलिसकर्मियों ने खूब हंसी-मजाक किया, गुलाल उड़ाया, और ढेर सारी सेल्फियाँ भी लीं। इस तरह का आयोजन न सिर्फ उत्सव की उमंग में चार चाँद लगाता है, बल्कि पुलिस बल में आपसी भाईचारे और टीम वर्क की भावना को भी मजबूती प्रदान करता है।