उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराध को रोकने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में यूपी में डीजीपी विजय कुमार ने बीती शाम एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनके साथ एडीजी नवीन अरोरा भी मौजूद थे। इस प्रेस वार्ता में डीजीपी ने बताया कि, CM योगी के नेतृव में दंगा मुक्त सुरक्षित प्रदेश बनाने पुलिस खरी उतरी है। पुलिस विभाग ने जो पोर्टल तैयार किया है, उसकी वजह से एक क्लिक में अपराध की जानकारी मिल जाती है। इसकी ही वजह से इन जगहों पर अच्छी तरह से पुलिसिंग की जा रही है।
बना रहे बेहतर रणनीति
जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि एक समय था, जब हत्याएं ज्यादा होती थी, लेकिन उसको रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति नही होती थी। ऐसे में अब पोर्टल के माध्यम बेहतर रणनीति बनाई जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए हम ट्रायल रन कर रहे है। अगर कोई गाड़ी फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सड़क पर चल रही है, तो उसके लिए हमने सड़को पर NPR कैमरे लगाए है, जिससे गाड़ी को ट्रेस किया जा सकता है। इस पहल से भी अपराध कम करने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है।
अयोध्या के लिए तैयार है पुलिस
आगामी समय में अयोध्या जिले में हो रहे भव्य कार्यक्रम में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के बारे में डीजीपी ने बताया कि अयोध्या हनुमान गढ़ी और कनक मंदिर में सुरक्षा के लिए हम AI का प्रयोग कर रहे है। हमने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुरक्षा के बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। एआई के माध्यम से हम लोगों की गाड़ियों के साथ- साथ संदिग्ध आचरण वालों को भी चिन्हित करेंगे, जिससे प्राण प्रतिष्ठा के दिन किसी भी तरह की परेशानी न हों। संदिग्ध दिखने वाली गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से चिन्हित किया जाएगा।