उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी और बड़ी वारदातों का खुलासा करने के लिए 2 स्वाट टीम बनाई गई हैं। ये दोनों ही टीमें पुलिस लाइन में हर तरह की सुख-सुविधाओं के साथ तैनात हैं। वहीं, देहात स्वाट टीम में तैनात एक सिपाही ने शराब के नशे में फॉलोवर को जमकर पीट दिया और उसपर पिस्तल तान दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित फॉलोवर का कुसूर सिर्फ इतना था कि कढ़ाई में चिकन ज्यादा कर दिया और उसे खाने के लिए सिपाही को इंतजार करना पसंद नहीं था। पीड़ित शुक्रवार की देर शाम सिपाही से बचकर एसएसपी आवास पर पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित फॉलोवर ने बताया पूरा मामला
हरदोई के रहने वाले फॉलोवर कुलदीप पांडेय ने बताया कि वह और उसका भाई संदीप पांडेय पुलिस लाइन में फॉलोवर के पद पर तैनात हैं। चार दिन पहले कुलदीप का बड़ा भाई संदीप पांडेय छुट्टी पर गया था। वहीं, देहात स्वाट टीम प्रभारी के निर्देश पर वह भाई के बदले में टीम के लिए खाना बना रहा है। पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार की रात देहात स्वाट टीम में तैनात सिपाही जितेंद्र यादव नशे की हालत में पहुंचे और अपने साथ लाए मुर्गे को कढ़ाई में गर्म करने के लिए कहा। ऐसे में फॉलोवर कुलदीप पांडेय ने कढ़ाई में मुर्गा गर्म कर दिया। आरोप है कि सिपाही जितेंद्र यादव मुर्गा ज्यादा गर्म होने पर जाल जाने से भड़क गया और फॉलोवर पर थप्पड़ों की बौछार लगा दी।
आवाज सुनकर अन्य सिपाही दौड़े
यूपी पुलिस के सिपाही पर आरोप लगते हुए पीड़ित फॉलोवर ने बताया की सिपाही इतने नशे में था की उसने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उसपर तान दी। इस दौरान फॉलोवर की चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य सिपाही दौड़कर किचन में पहुंचे और मुश्किल से उसे छुड़ाया। इसके बाद पीड़ित फॉलोवर सिपाही की नजरों से बचकर एसएसपी आवास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल, एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंप दी है।