उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। इसकी वजह कभी उनके अच्छे काम होते हैं तो कभी उनके द्वारा विभाग की फजीहत कराई जाती है। अब जो मामला सामने आया है उससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप सा मच गया है। दरअसल गाजियाबाद जिले में एक लेटर वायरल हो रहा है। ऐसा कहना है कि ये पत्र थाने में प्रताड़ित हो रहे पुलिसकर्मियों द्वारा लिखा गया है। पत्र में एक जाति के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बाकियों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पत्र वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस आयुक्त ग्रामीण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक , लोनी बॉर्डर थाना के प्रताड़ित कर्मचारियों की ओर से एक पत्र शनिवार का व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि थाने के ठेकेदारी, ड्यूटी मुंशी, एचएम, एसओजी टीम, थाना प्रभारी के हमराह, चालक के पद पर जाति विशेष के लोग बैठे हैं। ये सभी लोग अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। अन्य कर्मियों की बाहर ड्यूटी लगाते हैं। किसी अन्य की नियुक्ति नहीं होने देते। ये सभी मिल कर बाकी कर्मचारियों को जमकर तंग कर रहे हैं।
अफसरों ने दिए जांच के आदेश
पत्र में इन सभी पुलिसकर्मियों पर गांजा बिकवाने, तार जलवाने, रेत के ट्रैक्टर निकलवाने और ऑटो स्टैंड से अवैध धन उगाही के भी आरोप लगाए गए हैं। थाने में कमरे में बैठकर शाम ढलते ही शराब और नान वेज मंगवाने का भी आरोप लगाया गया है। पत्र के बांयी ओर हरे पेन से एसीपी एलआईयू को पत्र मार्क किया गया है। पत्र के वायरल होते ही अफसरों ने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।