मथुरा पहुंचे CS मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार ने बांके बिहारी मंदिर में की पूजा

Share This

 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और DGP प्रशांत कुमार मथुरा पहुंचे। बांके बिहारी मंदिर में पूजा की। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर भी निरीक्षण किया। मुख्य सचिव और डीजीपी मथुरा में करीब साढ़े 5 घंटे रहेंगे। बांके बिहारी मंदिर के अलावा गोवर्धन में लगने जा रहे मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मथुरा में धार्मिक स्थलों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।

व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे

हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के बाद अधिकारी किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं। मथुरा के गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला में किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसके लिए मुख्य सचिव और डीजीपी मथुरा के अधिकारियों से की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। इस मेले में 7 दिन के अंदर प्रशासन को 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और DGP प्रशांत कुमार पर्यटक सुविधा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इससे पहले उन्होंने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बांके बिहारी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन जुड़ेंगे

बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी कोसी के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। 350 करोड़ के इस प्लांट को फ्रांस की कंपनी ने लगाया है। यहां 350 टन ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन का उत्पादन किया जाएगा। कम्पनी के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन जुड़ेंगे। जबकि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार के मथुरा दौरे को लेकर जिले के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने उन सभी जगहों पर पहुंचकर मंगलवार को ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां मुख्य सचिव और डीजीपी को जाना था। डीएम, एसएसपी ने वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र, बांके बिहारी मंदिर और कोसी स्थित प्लांट का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *