आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा, कि किस तरह से जब पुलिस अपराधी को पकड़ने वाली होती है, तो वो मरने की धमकी देकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता है। ये सीन फिल्मों में तो अक्सर देखने को मिलते हैं, पर कुछ ऐसा ही सीन शनिवार को मेरठ जिले में देखने को मिला। दरअसल, यहां पुलिस ने जब एक वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए घेर लिया तो उसने अपनी ही कनपटी पर बंदूक तान ली। वो लगातार खुद को मारने की धमकी देता रहा। बदमाश ने हवा में गोलियां भी चलाईं लेकिन पुलिस ने भी चालाकी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले की कोतवाली क्षेत्र के करम अली मोहल्ले में शनिवार पुलिस ने वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो वह खुद की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकी देने लगा। जैसे ही उसने खुद को घिरा देखा तो हवा में फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने कहा कि बंटी नाम के पुलिस वाले को बुला दो, नहीं तो मैं खुद को गोली मार लूंगा। पुलिस ने पहले बहुत कोशिश की कि आरोपी सरेंडर कर दे लेकिन वो अपनी जिद पर ही अड़ा था।
जब आरोपी किसी भी तरह से सरेंडर करने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने बंटी नाम के पुलिसकर्मी को बुलाया। बंटी को देखते ही बदमाश ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में धक्का मुक्की हुई। इसके बाद बदमाश ने बंटी के सिर पर पिस्टल लगा दी और कहने लगा कि आज तुझे गोली मार दूंगा। इस बीच फिल्मी अंदाज में एक पुलिसकर्मी भीड़ में से निकला और बदमाश को धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस ड्रामेबाज आरोपी राशिद पर लूट, हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज है।
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस बदमाश की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। सर्विलांस से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। जुसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।