आज का दिन युवाओं के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल आज से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शुरू हो गई है। यह चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है, जिसके बाद मेडिकल परीक्षण और चरित्र प्रमाणपत्र सत्यापन होगा। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
आज से शुरू होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, आज से यूपी पुलिस की परीक्षा पीएसी की 12 वाहिनियों में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए हर परीक्षा स्थल पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। इन परीक्षा स्थलों पर रोजाना करीब 10,000 उम्मीदवार परीक्षा देंगे, और किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए खास निगरानी रखी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 1.20 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि बाकी 40,000 को सोमवार को मिलेंगे। ये परीक्षा 27 फरवरी तक चलेगी।
आपको बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रमुख परीक्षा स्थल अलीगढ़, फतेहपुर, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, आजमगढ़ और मिर्जापुर हैं।
ये परीक्षा बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा कराई जाएगी, जिसमें डीएम द्वारा नामित एक एसडीएम, सीएमओ द्वारा नामित डॉक्टर, कमिश्नर/एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी शामिल हैं। परीक्षा के बाद सफल एवं असफल अभ्यर्थियों की सूची समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर कर जारी की जाएगी।
क्या हैं नियम
नियमों की बात करें तो सिपाही भर्ती में पुरुषों को 4.8 किलोमीटर दौड़ 25 मिनट में और महिलाओं को 2.4 किलोमीटर दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। कलाई घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को वैध पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।