उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात सिपाही धनंजय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार उसने अनुशासन की सभी सीमाएं पार करते हुए शराब के नशे में सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष छुट्टी की अर्जी लगाई। पुलिस विभाग में इन दिनों छुट्टियों पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद धनंजय छुट्टी लेने पहुंचा और वह भी नशे की हालत में।
एसपी दीपक भूकर को सिपाही की हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत उसका अल्कोहल टेस्ट करवाया। जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही धनंजय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
पहले भी कर चुका है गलती
गौरतलब है कि धनंजय का यह पहला अनुशासनहीनता का मामला नहीं है। लगभग एक साल पहले भी उसने ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी थी, उस समय भी तत्कालीन एसपी ने उसे सस्पेंड किया था। कुछ समय बाद उसे सेवा में बहाल किया गया, मगर उसने दोबारा वही गलती दोहरा दी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
एसपी ने दी चेतावनी
वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि ड्यूटी के दौरान शराब पीना पूरी तरह निषेध है। एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई पुलिसकर्मी ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी