साहब! डायल 112 में तैनात सिपाही करता है रस्ते में बेटी से छेड़खानी

Share This

 

प्रदेश के संभल में एक सिपाही ने एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी. सिपाही उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठाने की कोशिश कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर उसे सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है. वहीं, आरोपी सिपाही जिले के बहजोई कस्बा में UP 112 की वैन पर तैनात है. सिपाही के खिलाफ जिले के बनियाठेर थाना में युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट करने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 12 फरवरी को पीड़िता के पिता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया है.

बाइक से पीछा करते हुए उनके बेटी के पास

पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी सिपाही तनवीर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटी चंदोसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का कम करती है. सोमवार को शाम को वह अपनी ड्यूटी कर घर वापस आ रही थी. आरोप है कि UP 112 वैन पर तैनात सिपाही तनवीर अहमद बाइक से पीछा करते हुए उनके बेटी के पास पहुंचा. वह सरेराह छेड़खानी करते हुए बेटी को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास करने लगा. बेटी ने शोर मचाते हुए सिपाही का विरोध किया तो उसने बेटी के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि आरोपी सिपाही ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया.

पिता की तहरीर के आधार पर

बेटी जब घर पहुंची तो वह बहुत डरी हुई थी. उसने घर आकर परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़ित युवती के पिता की तहरीर के आधार पर सिपाही तनवीर अहमद के खिलाफ युवती के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *