अमेठी में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामगंज चौकी के पास उस समय हुआ जब कॉन्स्टेबल अशोक कुमार यादव बाजार क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
पैर में आई चोट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपाचे बाइक काफी तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक सिपाही से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही अशोक कुमार सड़क पर गिर पड़े और उनके एक पैर में गंभीर चोट आ गई। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में बताया कि उनके पैर में गंभीर फ्रैक्चर है और इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान आरिफ खान के रूप में हुई है, जो शिवगढ़ थाना क्षेत्र के असरवन गांव का रहने वाला है। आरिफ की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हो रही पूछताछ
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बाइक चालक की रफ्तार काफी अधिक थी और उसने नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि आरिफ से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस महकमे में भी सतर्कता बढ़ाई गई है और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।