राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस 16 अप्रैल को पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर को खास बनाने के लिए 15 से 17 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में होगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे और बेहतरीन सेवा देने वाले 40 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे।
होंगे ये कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, इस बार समारोह की शुरुआत रक्तदान शिविरों से होगी, जो 15 और 16 अप्रैल को आरपीए और सभी जिलों की पुलिस लाइनों में आयोजित होंगे। साथ ही, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और बच्चों के लिए थानों के भ्रमण जैसे आयोजन भी किए जाएंगे। जयपुर के पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुति भी 16 अप्रैल को देखने को मिलेगी, जिसमें सेंट्रल पुलिस बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और ब्रास बैंड भाग लेंगे।
परेड समारोह में आरएसी, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी, ईआरटी, जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड और ट्रैफिक प्लाटून समेत कुल 11 प्लाटून शामिल होंगी। जीवन रक्षा में सहयोग करने वाले आम नागरिकों, CLG व शांति समिति सदस्यों और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।
17 अप्रैल को होगा समापन
डीजीपी उत्कल रंजन साहू के नेतृत्व में समन्वय समिति बनाई गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी जैसे डीजी हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल और अनिल पालीवाल शामिल हैं। समापन दिवस यानी 17 अप्रैल को “नए आपराधिक कानूनों और क्रिप्टोकरेंसी जांच” विषयों पर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। इस तरह स्थापना दिवस को एक प्रेरणादायक और जनसरोकार से जुड़ा पर्व बनाया गया है।