उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। बदमाशों से मुठभेड़ के बाद जब उनकी गाड़ी नहर में गिरी, तो उन्हें बचाने में जुटे पुलिसकर्मी खुद करंट की चपेट में आ गए। हादसे में घायल हुए दो सिपाहियों में से सिपाही मनोज कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य सिपाही और एक बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये था मामला
घटना देर रात करीब चक्कर चौराहा क्षेत्र में हुई, जब स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जब पीछा शुरू किया, तो बदमाश तेजी से फरार हो गए और कार को गंज राजवाड़े की ओर मोड़ दिया। इसी दौरान कार सलमाबाद के पास एक विद्युत पोल से टकराई और नहर में जा गिरी।
बदमाशों की जान बचाने के लिए सिपाही मनोज कुमार और गंगाराम तुरंत नहर में कूद पड़े, लेकिन तभी एक बड़ा हादसा हो गया। कार की टक्कर से वहां का हाई-वोल्टेज विद्युत तार टूटकर नहर में गिर गया, जिससे पूरे पानी में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर बदमाश और दोनों सिपाही बुरी तरह झुलस गए।
मौके पर पहुंचे अफसर
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ व कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान सिपाही मनोज कुमार की हालत बिगड़ती चली गई और वह शहीद हो गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बदमाश से पूछताछ की जा रही है और फरार साथियों की तलाश जारी है।