उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ में तैनात एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली। उसका शव मंगलवार सुबह थाना परिसर में बने आवास में फंदे से लटका मिला। जैसे ही साथी पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी हुई, वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था सिपाही
मृतक की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई, जो बुलंदशहर जिले के गांव सलेमपुर जाट, थाना ककोड़ के रहने वाले थे। रविंद्र 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और हाल ही में थाना पिलुआ, एटा में तैनात थे। बताया जा रहा है कि वे मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था।
सुबह गणना के दौरान चला घटना का पता
मंगलवार सुबह जब थाने में रोजाना की तरह कर्मचारियों की गणना हो रही थी, तब रविंद्र कुमार अनुपस्थित थे। जब साथी पुलिसकर्मी उन्हें बुलाने उनके आवास पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो देखा कि रविंद्र का शव फंदे से लटका हुआ था। यह नजारा देखकर साथी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि रविंद्र कुमार काफी समय से मानसिक तनाव में थे और हापुड़ में उनका इलाज चल रहा था। बीते कुछ समय में उन्होंने कई बार अवकाश भी लिया था, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वे किसी गंभीर मानसिक समस्या से जूझ रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस हर पहलू से इस घटना की छानबीन कर रही है।