बस्ती में हुआ भयानक हादसा, Kushinagar के CO समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Share This

 

यूपी के बस्ती जिले में एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें कुशीनगर में तैनात सीओ बाल-बाल बच गए। इस हादसे में जिले के सीओ को मामूली चोटें आईं हैं। इस के साथ ही उनका चालक और गनर गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर मिलने के बाद सीओ सिटी विनय कुमार चौहान ने जिला अस्पताल पहुुंचकर घायलों से मिलने पहुंचे।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर में तैनात सीओ जितेंद्र सिंह कालरा अपनी बोलेरो से लखनऊ की तरफ तरफ जा रहे थे। मुंडेरवा क्षेत्र के परसा हज्जाम के पास बोलेरो में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। सीओ की गाड़ी आगे चल रहे टैंकर के पिछले हिस्से में घुस गई और उसमें फंसकर दो किमी तक घिसटती चली गई, जिस वजह से गाड़ी एकदम चकनाचूर हो गई।

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

जब नरियांव गांव के पास बैरिकेडिंग आया, तो पुलिस ने उस टैंकर को रोका। इसके बाद जाकर कड़ी मशक्कत के बाद सीओ, चालक तथा गनर को बाहर निकाला। चालक और गनर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग आधा घंटा मशक्कत करने के बाद ट्रेलर से सीओ की गाड़ी को अलग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *