हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को नया मुखिया मिला है। ये जिम्मेदारी प्रदेश के धाकड़ अफसर प्रशांत कुमार को दी गई है। उन्होंने पदभार संभालने के बाद पहली बार बीती शाम एक प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, आईजी रेंज, एडीजी जोन और सभी पुलिस कमिश्नर को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ शब्दों ये कहा कि आगामी समय में सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव हैं, जिसे सभी को सकुशल संपन्न कराना है। ऐसे में पुलिस के हर जवान और अफसर को फील्ड पर उतर कर अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा।
चुनाव की तैयारी करें शुरू
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के नए मुखिया ने अफसरों के साथ अपनी पहली मीटिंग में कहा कि, प्रदेश भर के अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि चुनाव के वक्त ये माहौल बिगाड़ने से डरें। इसके साथ ही अभी से प्रदेश भर में अपराधियों का सत्यापन शुरू किया जाए। ताकि प्रदेश की कानू व्यवस्था मजबूत बने। आगामी समय में लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में उन्होंने अफसरों से कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिर्सोसेज एवं पुलिस बल कम ना पड़े। अभी से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित सतर्क दृष्टि रखी जाए एवं आवश्यकतानुसार पुलिस बल का व्यवस्थापन किये जाएं। साम्प्रदायिक व जातीय विवाद से सम्बंधित किसी भी घटना को अत्यंत गम्भीरता पूर्वक लेते हुये त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाए। किसी भी मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे में हर कदम सोच समझ के ही उठाएं।
ड्यूटी के दौरान बरतें सतर्कता
आगे उन्होंने कहा कि जहां-जहां से ये खबर मिल रही है, कि वहां अपराधियों का बोलबाला है तो वहां तत्काल प्रभाव से दबिश दी जाए। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा डयूटी के दौरान अधिक से अधिक बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग किया जाए। ताकि यदि कोई अप्रिय घटती है तो उसका निस्तारण तत्काल किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए ये भी क्लीयर कर दिया कि, अफसर इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी घटना की सूचना में मौके पर पहुंचने का रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय बनाये रखते हुये किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।