संभल में सीओ अनुज चौधरी अक्सर अपने कामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। साल के पहले दिन ही वो एक बार फिर से चर्चाओं में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में गदा लेकर सड़क पर जाते दिख रहे हैं। सीओ का हाथों में गदा लेकर सड़क पर निकलना चर्चा का विषय बन गया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान आकर्षित किया। आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, संंभल के मुस्लिम इलाके में 45 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। साल के पहले दिन ही संभल जिले के इस मंदिर में नई तस्वीर देखने को मिली, जब मुस्लिम बहुल इलाके से हिन्दुओं की शोभायात्रा निकली। दरअसल, यहां 46 साल बाद जो कार्तिकेय महादेव मंदिर खुला था, उस पर नव वर्ष को कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बजरंगबली की जन्मस्थली माने जाने वाले कर्नाटक से किष्किंधा रथयात्रा लेकर स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज बुधवार को यहां पहुंचे। फिर धूमधाम से शोभायात्रा निकली।
इसलिए उठाई सीओ ने गदा
शोभायात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए जिले की पुलिस ने खुद से इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई। यात्रा के साथ-साथ सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर चलते दिखाई दिए। उन्होंने गदा हाथ में लेकर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि कानून और व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होगी। बता दें कि गदा भारतीय संस्कृति में न्याय और शक्ति का प्रतीक मानी जाती है। इसे लेकर अनुज चौधरी ने यह दिखाया कि कानून का डंडाहर हाल में लागू होगा। जब रथ यात्रा मंदिर पहुंची तब भी सीओ अनुज चौधरी गदा लेकर मंदिर के बाहर ही रहे।