फिल्म ‘तेजस’ देखने मुख्यमंत्री YOGI AADITYANATH और उत्तराखंड के CM धामी पहुंचे लोकभवन, बॉलीवुड स्टार कंगना भी रही मौजूद

Share This

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में उत्तराखंड के सीएम धामी और बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के साथ कंगना की आ रही फिल्म ‘तेजस’ देखि इस दौरान सीएम के साथ उनके मंत्रिमंडल के साथ ही साथ प्रुमख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। फिल्म तेजस की कहानी भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस की कहानी है. जिसमें कंगना ने तेजस गिल नाम की वायुसेना अफसर का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान जाकर एजेंट को छुड़ाने के मिशन पर जाती है.

फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए यूपी आई हुई हैं. हाल ही में वो अयोध्या भी गई थीं, जहां उन्होंने भगवान रामलला की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की थी और इसके बाद यहां बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण भी देखा था. इस दौरान कंगना ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया और कहा था कि उनकी वजह से आज छह सौ साल बाद राम भक्तों का इंतजार खत्म हुआ है और हमारी आंखों के सामने राम मंदिर बन रहा है.

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ भी देख चुके हैं. ये फिल्म भी उन्होंने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ देखी थी. इस फिल्म को लेकर काफी सियासत भी देखने को मिली है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगा दिया था, तो वहीं कई बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *