पूर्व IPS अम‍िताभ ठाकुर UTTAR PRADESH की इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Share This

 

प्रदेश पुलिस में तैनात रहे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा पर उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहा हूं। अगर यहां से चुनाव लड़ा तो मेरे दो प्रमुख मुद्दे होंगे एक सत्ता के संरक्षण में किया जा रहा अवैध खनन और दूसरा सरकारी भूमि पर कब्जा।

सरकार द्वारा दो तरह की नीति अपनाई जा रही

अमिताभ अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह सेंगर के अनुरोध पर सोमवार को शाम कानपुर से वापस लखनऊ जाते समय गदनखेड़ा बाईपास चौराहा के निकट मोटर मार्केट में एक कार्यकर्ता के यहां कुछ देर रुके थे। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की सरकार द्वारा दो तरह की नीति अपनाई जा रही है एक सत्ता पक्ष के ल‍िए और दूसरा विपक्ष के लिए। सत्ता के सांसद, विधायक कुछ भी गलत कार्य करें कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, पूरी तरह क्षम्य है।

सरकार कर रही पुल‍िस का दुरुपयोग

उन्‍होंने कहा क‍ि विपक्ष के नेता पर रिपोर्ट दर्ज कर रासुका लगाई जा रही है और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पुलिस का जो दुरुपयोग मौजूदा सरकार ने किया है वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स एक उद्देश्य के लिए रह गई हैं कि केंद्र सरकार में बैठे लोगों की इच्छा पूर्ति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि उन्नाव के जो तथ्य हमारे पास हैं उसको देखते हुए मेरी पार्टी के लोग चाह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं और मैं इस पर विचार कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *