बुलंदशहर में इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही SSP का एक्शन

Share This

बुलंदशहर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इंस्पेक्टर का वर्दी से जुड़ा हल्कापन सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया। वायरल हुए एक वीडियो में थाना जहांगीरपुर के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी की टोपी और सरकारी पिस्टल का इस्तेमाल करते हुए एक युवक को देखा गया, जिसके बाद एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।

आठ सेकंड का वीडियो वायरल 

वीडियो मात्र आठ सेकंड का है, लेकिन इसमें दिखाई देने वाली लापरवाही ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में देखा गया कि एक युवक इंस्पेक्टर की टोपी पहनकर कार में बैठा है और उसके पास पिस्टल भी मौजूद है। उसी कार में पीछे एक युवती भी बैठी नजर आई, जो कैमरे से बचने की कोशिश करती दिखी।

वीडियो में कुछ फोटो को जोड़कर बनाया गया दृश्य है, जिसमें इंस्पेक्टर और उनका कथित दोस्त बुलेट, कार और अन्य जगहों पर एक साथ नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया। एसएसपी ने सीओ सिकंदराबाद को निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए।

एसएसपी ने दी जानकारी 

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि वर्दी का मजाक उड़ाना पुलिस की गरिमा के खिलाफ है और इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *