होली से पहले भदोही पुलिस ने जनता को बड़ी खुशी दी है। दरअसल, जिले के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार काम करके विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए 102 खोए हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत करीब 17.5 लाख रुपये आंकी गई है। ये सभी मोबाइल ट्रेसिंग की वजह से बरामद हुए हैं।
एसपी ने सौंपे वापस
जानकारी के मुताबिक, भदोही पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दूर-दराज से आए मोबाइल मालिकों को उनके फोन लौटाए गए। पुलिस अधीक्षक ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक व्यक्ति को उनका फोन सौंपा, जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोगों को अपने महंगे मोबाइल खो जाने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस की इस पहल ने उन्हें सुखद आश्चर्य में डाल दिया।
इन मोबाइल फोनों को विभिन्न कंपनियों के सर्वर और तकनीकी निगरानी के माध्यम से ट्रेस किया गया था। पुलिस ने साइबर सेल और स्थानीय थानों की मदद से इन फोनों को ढूंढकर उनके सही मालिकों तक पहुंचाया। कई लोग अपने मोबाइल में जरूरी डेटा और व्यक्तिगत यादें होने के कारण बेहद चिंतित थे, लेकिन फोन वापस पाकर उन्होंने राहत की सांस ली।
लोगों ने की सराहना
लोगों ने भदोही पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस तरह की कार्रवाइयों से आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और सम्मान बढ़ता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवा मिल सके।