बरेली के नवनियुक्त SSP अनुराग आर्य ने दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Share This

 

बरेली जिले का अभी कुछ दिनों पहले ही चार्ज लेने वाले नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, एसएसपी ने ड्यूटी छोड़ पीलीभीत स्थित टाइगर रिज़र्व पहुंचे दारोगा सहित दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की कार्यवाही से पूरे पुलिस मेहकमें मे हड़कंप मचा हुआ है।

टाइगर रिज़र्व पहुँच गए

जानकारी के मुताबिक थाना सुभाष नगर मे तैनात उपनिरीक्षक विनय कुमार, मुख्य आरक्षी शाहिद अली और ऋषिपाल सिँह यह तीनो पुलिसकर्मी गाड़ी से थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे ड्यूटी पर गए हुए थे। तीनो पुलिसकर्मी अचानक ड्यूटी छोड़ गाडी से जिला पीलीभीत स्थित टाइगर रिज़र्व पहुँच गए, टाइगर रिज़र्व मे पहुँचने के बाद तीनो पुलिसकर्मी प्रतिबंधित क्षेत्र मे जाने लगे, पुलिसकर्मियों को प्रतिबंधित क्षेत्र मे जाता देख वहां के वाचर ने उनको प्रवेश करने से रोका तो तीनो वर्दी का रौब दिखाने लगे। आरोप है कि तीनो पुलिसकर्मियों ने वाचर के साथ अभद्रता करते हुए धमकी भी दी। वहीं, घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्यको हुई तो उन्होंने मामले की जाँच करवायी। जांच के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक विनय कुमार, मुख्य आरक्षी शाहिद अली और ऋषिपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भ्रष्टाचार और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

एससपी ने निलंबन के बाद विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। अभी कुछ दिनों पहले चार्ज लेने वाले एसएसपी की कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एसएसपी अनुराग आर्य ने आजमगढ़ से बरेली का चार्ज लेने के बाद साफ शब्दों कहा था कि भ्रष्टाचार और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा था कि थाने में फरियादियों की शिकायतो को सुनकर उसका वहीं पर निस्तारण कर दिया जाए। आज की गई कार्यवाही से एसएसपी ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *