मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने आए अरुणाचल प्रदेश के CM को UP Police ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Share This

 

जब ये यूपी के अयोध्या जिले में विशाल राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है, तब से लोग वहां रामलला के दर्शन को जा रहे हैं। इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। वह अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही वहां यूपी पुलिस ने भी सीएम का सलामी के साथ स्वागत किया। पुलिस ने सीएम की सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया है।

पुलिस ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर

जानकारी के मुताबिक, जहां देश-दुनिया के राम भक्त लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं तो वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके कैबिनेट मंत्री मंगलवार को रामनगरी अयोध्‍या पहुंचे। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ उनकी कैबिनेट और वरिष्ठ अधिकारियों को मिलाकर लगभग 70 लोग शामिल हैं। जैसे ही सीएम अयोध्या पहुंचे, तो उनका स्वागत यूपी पुलिस ने किया। पुलिस विभाग ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पुलिस विभाग से सलामी लेने के बाद सीएम ने पेमा खांडू ने अपने कैब‍िनेट मंत्रियों के साथ भव्‍य राम मंद‍िर में रामलला के दर्शन क‍िए। रामलला के दर्शन के बाद सीएम ने कहा कि, इसके पहले मैं 2 साल पहले अयोध्या आया था। जब राम मंदिर का निर्माण चल रहा था। सीएम पेमा खांडू ने कहा, “मैं यहां आकर धन्य और भावुक महसूस कर रहा हूं” यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन मैं उन सभी को भी याद करता हूं जिन्होंने राम मंद‍िर के लिए संघर्ष किया और अपना जीवन बलिदान कर दिया।

सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

अयोध्या में लोगों के आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए तीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों (एआरएम) को नियुक्त किया जा रहा है। तीनों अधिकारी एक सप्ताह तक अयोध्या में रहकर श्रद्धालुओं की देखरेख करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या ने परिवहन निगम मुख्यालय को सूचित किया था कि रामनगरी में तीन फरवरी से आस्था स्पेशल ट्रेनें बड़ी संख्या में पहुंचना शुरू हो रही हैं, इसके अलावा अन्य साधनों से भी श्रद्धालु लगातार अयोध्या आ रहे हैं। सभी की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम यूपी पुलिस ने भी कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *