उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों के लिए सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा की तिथि का भी अब एलान कर दिया गया है। तकरीबन 90 हजार पदों के लिए इस बार 50 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। ऐसे में जहां-जहां भी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजान किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जिलों के डीएम और अन्य अफसरों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं।
50 लाख से ज्यादा आवेदन आए
जानकारी के मुताबिक, नए साल के साथ ही यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की शुरुआत हो गई थी। ये भर्ती सिपाही के 60,244 पदों के लिए की जा रही है। इसके लिए 60,244 पदों के लिए विभाग को तकरीबन 50 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ऐसे में विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने आगामी 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में होने वाली परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के मानकों, नोडल अफसर बनाने के संबंध में अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
विभाग ने जो अंदाजा लगाया है, उसके हिसाब से प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में सघन निगरानी के साथ-साथ पुख्ता सुरक्षा के बंदोबस्त करने के निर्देश भी जारी हुए हैं। इसके लिए प्रत्येक जिले के अलावा भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी की लाइव फीड सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी, जिससे अभ्यथिर्यों की पहचान के साथ परीक्षा देते वक्त उनके व्यवहार को भी जांचा जा सकेगा।