थाने से “अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है” का नारा लगाते पहुंचे हत्यारोपी कोर्ट

Share This

 

मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. पुलिस आरोपियों को थाने से करीब 2 किलोमीटर तक पैदल जुलूस निकालते हुए कोर्ट लेकर पहुंची. इस बीच आरोपी रास्ते भर ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.’ कहते हुए चल रहे थे. वारदात का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. व्ही तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको यूपी पुलिस का कॉपी बताया जा रहा है।

हत्या करने के बाद सभी आरोपी

बीती 26 जनवरी की रात पाटन थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला निवासी रामराज नंदेसरिया की मामूली बात पर भाजपा नेता आशीष बेहुरे ने 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात में दो आरोपी पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी भी शामिल थे. हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या में शामिल पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया है.

मामलू बात पर कर दी थी हत्या

घटना के समय मृतक रामराज नंदेसरिया के चचेरे भाई राघव शर्मा मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वह 26 जनवरी की देर रात करीब 9 बजे रामराज के साथ खेत से लौटे थे. वह दोनों अपने घर के बाहर खड़े होकर आपस मे बात कर रहे थे. इसी दौरान पप्पू बर्मन नाम का युवक सनमाने से निकला. रामराज ने उसे रोककर पूछ लिया कि वह कहां जा रहा है. यह बात शराब के नशे में धुत्त पप्पू को नागबार गुजरी और उसने रामराज से विवाद कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *