आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही देश भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की तारीख घोषित किये जाने के बाद बुंदेलखंड के महोबा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर निर्वाचन कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई. साथ ही जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने की बात की और मतदान के दौरान मतदाताओं को दी जाने वालीं सुविधाओं के बारे में भी बताया, यहीं नही शहर में लगी प्रचार होर्डिंग सामग्री को हटाने का काम भी किया गया है. आपको बता दें यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. मतदान प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी और 1 जून तक अलग-अलग सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को वोटों की काउंटिंग होगी.
डीएम ने की राजनीतिक दलों से ये अपील
डीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक व विकलांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, यदि ऐसे मतदाता मतदान केंद्र आने में असमर्थ हैं तो प्रशासन उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएगा. डीएम ने राजनैतिक दलों से भी अपील करते हुए कहा कि मीडिया, सोशल मीडिया या अन्य जगह किसी पर निजी हमले करने से बचें. चुनाव में एक दूसरे पर व्यक्तिगत अटैक न करने साथ ही चुनाव आयोग के निर्धारित नियमों और मर्यादा के तहत चुनाव में भाग लेने की अपील की गई. डीएम ने बताया कि चुनाव में नए मतदाताओं को जोड़ा गया है जिले में 12134 नए वोटर बने हैं जो अपने मत का प्रयोग करेंगे निर्वाचन आयोग की कोशिश रहेगी कि सभी लोग इस लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी करें.
हिस्ट्रीशीटरों पर रहेगी कड़ी निगरानी
एसपी अपर्णा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसकी पूरी तैयारियां कर लीं गईं हैं. एसपी ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों व अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलाएं, और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कानून का उल्लंघन हो. उन्होंने सभी से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य और जिला के बॉर्डर पर जांच के लिए नाकेबंदी की जाएगी और हर हिस्ट्रीशीटर अपराधिक प्रवृत्ति ई लोगों पर नजर रहेगी.
प्रेसवार्ता कर मतदान कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई
आपको बता दें कि सात चरणों में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखें चुनाव आयोग ने घोषित कर दीं हैं. हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने प्रेसवार्ता कर मतदान कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई. लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में 489 मतदान केंद्र और 735 मतदेय स्थल बनाए गए है. जहां कुल 675918 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमे पुरुष मतदाता 363358, महिला मतदाता 312540 और थर्ड जेंडर 20 मतदाता है.