हाल ही में उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इस लिस्ट में कई सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम शामिल थे। जिसमे आईपीएस संजीव सुमन का नाम भी शामिल है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर आए वर्ष 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन 6 जनवरी देर रात अलीगढ़ पहुंचे। उन्हें यहां आईपीएस कलानिधि नैथानी की जगह भेजा गया है। देर शाम उन्होंने यहां पहुंचकर एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण व एसपी यातायात के अलावा शहर के तीनों सीओ के साथ बैठक कर जानकारी ली।
देर रात लिया चार्ज
जानकारी के मुताबिक, आईपीएस कलानिधि नैथानी को मेरठ का आईजी बनाया गया है। उनकी जगह पर आईपीएस संजीव सुमन को अलीगढ़ में एसएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी के चलते शनिवार की देर रात 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण व एसपी यातायात के अलावा शहर के तीनों सीओ के साथ बैठक कर जानकारी ली। इसके बाद वे आईजी से मिलने चले गए। खबरों की मानें तो वो आज यानी कि 7 जनवरी को मीडिया से मुलाकात करेंगे।
अफसरों के सामने रखी अपनी बात
इस दौरान दौरान उन्होंने सर्किल वार जिले की समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये संदेश दिया है कि अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाएगी। माडर्न पुलिसिंग, वैज्ञानिक तरीके से जांच पर जोर रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनसंवाद करने के भी आदेश जारी किए।