उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तैनात आईपीएस शिवा सिंह को नए साल पर प्रशासन की तरफ से प्रमोशन का तोहफा मिल गया। दरअसल, वर्तमान में आईपीएस शिवा सिंह जिले में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थीं, लेकिन अब उन्हें प्रमोशन देकर अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया। इस पिपिंग सेरिमनी के दौरान उनके पति इस हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे।
सीपी ने दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, आज यानी कि शनिवार को IPS शिवा सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी की गयी।इस दौरान CP ने आईपीएस शिवा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। इस मौके पर उनके पति IAS हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे। सभी ने शिवा सिंह की तरक्की की बधाई इस हिमांशु गुप्ता को भी दी।
जनता के बीच हैं लोकप्रिय
बता दें कि अपनी पहली तैनाती के दौरान ही 2020 बैच की ट्रेनी आईपीएस शिवा सिंह अपने कार्यों के कारण बिठूर थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई थी। उनकी जॉइनिंग के बाद से ही थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों पर रोग लग गया है। इसके साथ ही लगातार जनता के बीच रहकर शिवा सिंह उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कर रही हैं। जिससे लोगों में लोकप्रिय भी हो रही हैं। इसी वजह से उन्हें ये प्रमोशन दिया गया है।