आगरा: अपराधियों का साथ देने वाले 6 सिपाहियों पर पुलिस कमिश्नर ने गिराई गाज, जानें क्या है मामला ?

Share This

यूपी के आगरा जिले में पुलिक कमिश्नर ने कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके विभाग में खलबली मचा दी है। दरअसल, ये सभी पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ सांठगांठ करके उन्हें बढ़ावा देते थे। इसके साथ ही उन पर ये भी आरोप है, कि इन सभी का व्यवहार लोगों के प्रति सही नहीं है। ऐसे में सीपी ने ये साफ शब्दों में कहा है कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसे काम करेगा, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन पर हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने की कवायद में लगे हुए हैं। पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति मित्रवत व्यवहार के लिए दिशानिर्देश दे चुके हैं। इसी क्रम में आगरा जिले के थाना खेरागढ़ में तैनात आरक्षी चालक मनोज कुमार, आरक्षी विशाल राठी, थाना जगनेर में तैनात आरक्षी संजीव कुमार, अक्षय कुमार और थाना बसई जगनेर में तैनात आरक्षी आकाश हुड्डा व प्रवेश कुमार के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है।

इन सभी के खिलाफ सीपी से शिकायत की गई थी, और इस शिकायत में कहा गया था कि, उनका जनता के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। वह अपराधियों के साथ सांठगांठ करते हैं। सीपी ने शिकायत के बाद मामले की जांच एसीपी खेरागढ़ को सौंपी थी। हाल ही में एसीपी ने जांच के बाद रिपोर्ट दी। जिसके आधार पर सभी को लाइन हाजिर किया गया है।

मच गया हड़कंप

आपको बता दें कि, खेरागढ़ सर्किल के थाने पूर्व में खनन के लिए चर्चाओं में रहे हैं। राजस्थान से आने वाली खनन की गाड़ियां इन क्षेत्रों से निकलती हैं। पूर्व में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। खनन के वाहनों को पकड़ा गया था। मार्ग पर कैमरे लगाए गए। पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई थीं। बावजूद इसके इसी थाने के पुलिसकर्मियों की शिकायत की शिकायत अब पुलिस आयुक्त तक पहुंची है। कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *