सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को AGRA POLICE ने दिलाई नए साल से पहले यह शपथ

Share This

आगरा में कमलानगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर में पुलिस ने सड़क पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ा, तो उनका नशा उतर गया। हाथ पैर जोड़कर सभी खाकी से माफी मांगने लगे। कसम खाने लगे कि अब हम सार्वजनिक स्थान पर शराब नहीं पियेंगे। बल्केश्वर चौकी प्रभारी ने सभी को शपथ दिलाई। वीडियो आगरा के बल्केश्वर चौकी क्षेत्र का है। जहां पुलिस लोगों को इस बात की शपथ दिला रही है कि वो भविष्य में कभी सड़क पर शराब नहीं पियेंगे। शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा नहीं करेंगे। पुलिस की कार्रवाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सड़क पर खडे़ होकर शराब पी रहे लोगों की

दरअसल बल्केश्वर चौकी क्षेत्र में पुलिस के पास रोजाना शिकायत आ रही थी कि लोग सड़क पर खड़े होकर शराब पीते हैं। नशा सिर चढ़ने के बाद हंगामा करते हैं। महिलाओं, युवतियों पर फब्तियां कसी जाती हैं। शराबियों के डर से बच्चे घर से बाहर नहीं निकलते। शिकायत पर बल्केश्वर चौकी इंचार्ज ने देर रात अभियान चलाया। हाइवे के आसपास सड़क पर खडे़ होकर शराब पी रहे लोगों की घेराबंदी कर ली। एक एक कर 30 से ज्यादा लोगों को खुलेआम शराब पीते हुए पकड़ा। पुलिस की पकड़ में आते ही। लोगों का नशा उतर गया। पुलिस ने माफी मांगने लगे। कहने लगे कि अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। लोगों के माफी मांगने पर चौकी इंचार्ज बल्केश्वर प्रदीप कुमार ने उन्हें शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाई। सभी ने पुलिस के साथ हाथ उठाकर शपथ ली। कहा कि अब कभी खुलेआम शराब का सेवन नहीं केरेंगे। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी का चालान किया। सभी को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की सख्त लहजे में चेतावनी दी।

ओपन बार के खिलाफ अभियान

आगरा में पुलिस ओपन बार के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके बाद भी संजय प्लेस में इसका कोई असर नजर नहीं आता। संजय प्लेस पुलिस चौकी के नजदीक रोजाना ही काफी संख्या में लोग खुले में खड़े होकर शराब पीते हैं। इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं होता। हालातों से स्थानीय व्यापारी भी परेशान हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी हालातों में सुधार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *