वाराणसी में वर्दी की आड़ में लुटेरों का गैंग चलाने वाले दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय को गुरुवार को पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में गिरफ्तार किया है। दरोगा को बर्खास्त करने की तैयारी भी चल रही है। आरोपी सूर्य प्रकाश पांडेय और उसके साथियों के खिलाफ बुधवार को रामनगर थाने में गैंगस्टर ऐक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार को उसे आदमपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरोगा और उसके साथियों ने इसी साल 22 जून की रात वाराणसी के सराफा कारोबारी जयपाल कुमार के दो कर्मचारियों को बस से उतार कर 42.50 लाख रुपये लूट लिए थे। उस दौरान नदेसर पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात रहे सूर्य प्रकाश को एसओजी ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
हाई कोर्ट से जमानत मिल गई
यूपी पुलिस में तैनात सूर्य प्रकाश और उसके दो साथियों के पास से 8 लाख रुपये बरामद हुए थे। लचर पैरवी के चलते आरोपित दरोगा को हाल ही में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इससे पुलिस महकमे की बहुत किरकिरी हुई थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रामनगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही एसपी कोतवाली अमित श्रीवास्तव को हटा दिया था। इसी क्रम में चार दिन पहले ही डकैती मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। अब आरोपित दरोगा की गिरफ्तारी गैंगस्टर केस में हुई है।