उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अब परिवार ने युवती के एक फेसबुक फ्रेंड पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि लेडी कांस्टेबल का किसी बात को लेकर अपने दोस्त से विवाद हुआ था. इसी बात से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि परिजनों पोस्टमार्टम के बाद महिला सिपाही के शव को उन्नाव लेकर चले गए हैं. इस मामले को लेकर पुलिस में किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है.
आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात 2019 बैच की महिला सिपाही मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली अंशी थी. महिला सिपाही के भाई ने उसके फेसबुक फ्रेंड पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. इटावा के रहने वाले इसी फेसबुक फ्रेंड से अंशी की आखिरी बार बातचीत हुई थी. कई बार परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन गेट नहीं खुला, न ही कमरे के अंदर से किसी तरह की आवाज आई. इसके बाद कमरे की खिड़की से घर के अंदर देखा गया. तब अंशी की शव नजर आया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला सिपाही के शव को बाहर निकाला गया.
फोन नहीं उठा रही थी महिला सिपाही
परिवार का कहना है कि मंगलवार रात से ही अंशी उनका कोई कॉल पिक नहीं कर रही थी. बुधवार सुबह भी उससे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली. इसके बाद परिजन अंशी की खैरियत जानने के लिए उसके किराए के मकान में पहुंचे. अंशी का कमरा अंदर से बंद था.