उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) के 22 अधिकारियों को जल्द ही भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर में प्रोन्नति मिल सकती है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा गया है। आयोग इस प्रस्ताव की विधिवत जांच के बाद विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक बुलाएगा।
इन बैच के अफसर होंगे शामिल
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव में वर्ष 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं। केवल उन्हीं अधिकारियों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं, जिनकी सेवानिवृत्ति में कम से कम चार साल का समय शेष है। वहीं जिन अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय या अन्य जांच लंबित हैं, उनके नामों को लिफाफाबंद रखा गया है।
पिछले वर्ष भी हुआ था ऐसा
यह पदोन्नति वर्ष 2024 में आईपीएस कैडर में उत्पन्न रिक्तियों के सापेक्ष की जानी है। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें 24 पीपीएस अधिकारियों के नाम शामिल थे, जिनमें से 22 को अंतिम रूप से आईपीएस में स्थान मिला था।
गृह विभाग की इस प्रक्रिया पर निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह राज्य पुलिस सेवा के उन अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो वर्षों से अपने सेवा अनुभव के आधार पर अखिल भारतीय सेवा में स्थान पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।