उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल के तहत विभिन्न जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
सरकार के नए आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थ किया गया है, जबकि अन्य को ग्रामीण क्षेत्रों और महत्वपूर्ण जिलों में नियुक्त किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
नवीन नियुक्तियों में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार ने इन तबादलों को प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुरूप किया है, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
नाम – तैनाती
आईपीएस अंजली शर्मा – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर।
आईपीएस शैव्या गोयल – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
आईपीएस आदित्य – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा।
कुंवर आकाश सिंह – एएसपी ग्रामीण, मुरादाबाद।
अनंत चंद्रशेखर – अपर पुलिस अधीक्षक, चंदौली।
किरन यादव – एडीसीपी, लखनऊ कमिश्नरेट।
अमृत जैन – अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़।
अंशिका वर्मा – अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली।
आईपीएस अमरेंद्र सिंह – एडीसीपी, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट।
शुभम अग्रवाल – अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही।
रल्लापल्ली वसंथ कुमार – एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ
अमोल मुरकुट – एडीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।
पुष्कर वर्मा – एडीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज।
अरुण कुमार सिंह – अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी।
व्योम बिंदल – अपर पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर।
भंवरे दीक्षा अरुण – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर।