ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में PM MODI के आगमन की सुरक्षा में हाई अलर्ट LUCKNOW POLICE

Share This

 

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 का इनॉग्रेशन पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम लखनऊ पुलिस द्वारा किए गए हैं। जहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास ऊंची इमारतों पर कमांडो तैनात रहने के साथ पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। सुरक्षा के लिए 3300 पुलिस कर्मियों के साथ पांच कंपनी पीएसी, एनएसजी के कमांडो और एटीएस के स्पेशल टीम को भी लगाया गया है। वहीं 600 ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात को कंट्रोल करेंगे।

सुरक्षा के चलते राजधानी पुलिस ने

जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 19 फरवरी से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके चलते सुरक्षा में राजधानी पुलिस ने 2600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय की तरफ से 780 से अधिक पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई। इसके साथ सड़क पर किसी भी पार्किंग नहीं की जाएगी। सभी को निर्धारित स्थलों पर पार्किंग करनी होगी। कार्यक्रम के पहले से ही हर आने-जाने वाली की गहन चेकिंग की जाएगी।

कार्यक्रम स्थल के आसपास के रास्तों को

ट्रैफिक में कोई दिक्कत न हो इसके लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है। इस क्रम में रोडवेज और सिटी बस लोहिया पथ पर और शहीद पथ पर 19 फरवरी को बैन रहेगी। वहीं जाम से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास के रास्तों को कम से कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

लखनऊ पुलिस के यह लोग रहेंगे तैनात

08 पुलिस अधीक्षक
12 अपर पुलिस अधीक्षक
31 पुलिस उपाधीक्षक
79 निरीक्षक
416 उप निरीक्षक
37 महिला उप निरीक्षक
1739 मुख्य आरक्षी
318 महिला आरक्षी
16 यातायात निरीक्षक
123 यातायात उप निरीक्षक
190 मुख्य आरक्षी यातायात
600 आरक्षी यातायात
05 कंपनी पीएसी
05 कंपनी आरएफ सीएपीएफ

मुहैया कराई गई PHQ की तरफ से फोर्स

05 पुलिस अधीक्षक
10 अपर पुलिस अधीक्षक
24 पुलिस उपाधीक्षक
25 निरीक्षक
140 उप निरीक्षक
15 महिला उप निरीक्षक
520 मुख्य आरक्षी
50 महिला आरक्षी
05 कंपनी पीएसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *