हमेशा महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस के जवान ही अब भक्षक बनते जा रहे हैं। मामला देवरिया जिले का है, जहां जिले में तैनात एक दारोगा ने ही शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ यौन शौषण किया। इस दौरान जब एक बार पीड़िता गर्भवती हो गई तो जबरन उसका गर्भपात कराया गया। पीड़िता ने अब सभी सबूतों के साथ आरोपी दारोगा के खिलाफ शिकायत की है। जब जिले के एसपी तक ये बात पहुंची तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने जिले के एसपी को शिकायत दर्ज कराते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी को दिए प्रार्थना पर में आरोप लगाया है कि देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर चौकी प्रभारी अंकित कुमार सिंह से उसका 5-5 साल से प्रेम प्रसंग था। आरोपी दारोगा ने 2 मार्च 2020 को उसे शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान दारोगा ने उसका अश्लील वीडियो भई बना दिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दारोगा उसके साथ जबर्दस्ती करता रहा। वह अप्रैल व सितंबर 2022 में 2 बार गर्भवती हुई तो चौकी प्रभारी ने उसका गर्भपात करा दिया।
एसपी ने की कार्रवाई
पीड़िता जब भी दारोगा से शादी की बात करती, तो वो बात को काट देता था। इसी बीत अब तो दारोगा ने उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया था। ऐसे में अब पीड़िता ने मामले में एसपी से मदद मांगी है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए।
घटना सही पाए जाने पर पुलिस अक्षीक्षक के निर्देश पर गौरीबाजार पुलिस ने दारोगा अंकित सिंह के खिलाफ धारा 376, 313, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।