प्रदेश के मेरठ में एक पति ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पत्नी को बरामद करने की गुहार लगा डाली. अहम बात यह है कि उसकी पत्नी को एक सिपाही ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है और उसे लेकर फरार हो गया है. मेरठ के थाना जाने में तैनात सिपाही दीपक यादव पर महिला को प्रेम जाल में फंसाकर ले जाने का आरोप लगा है. अब पति पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है. मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र का है, जहां सिपाही दीपक यादव तैनात है.
सिपाही ने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा
अलीगढ़ के रहने वाले सौरभ सिंह नाम के शख्स ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के सामने पत्नी को बरामद करवाने की गुहार लगा डाली. पीड़ित पति ने बताया कि यूपी पुलिस के एक सिपाही ने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया है. पिछले काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से उन दोनों की दोस्ती चली आ रही है और अब अचानक दोनों ही फरार हो गए हैं. इसकी शिकायत उसने पहले भी कई बार की है लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. अब उसे मजबूरन एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए आना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं .
2021 में हुई थी शादी
पीड़ित पति ने बताया, ‘दीपक यादव जो कि पुलिस पद पर तैनात है, मेरी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा ले गया है. मेरी शादी 2021 में हुई थी. फेसबुक के जरिये मेरी पत्नी से उसका संपर्क हुआ. मैंने पहले भी एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी थी लेकिन वह बच निकला. मुझे आए दिन धमकी देता है. अधिकारियों ने दोबारा मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करता हूं. मेरी पत्नी 3 फरवरी से गुमशुदा है. वह कहां है, मुझे जानकारी नहीं. मेरा शक है कि वह दीपक यादव के पास है.’