“UP Police का कॉलर पकड़ने वाले का निकाल लेंगे कलेजा”, योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

Share This

उत्तर प्रदेश में सुभासपा नेता अरुण राजभर के बयान को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। अरुण राजभर के बयान के बाद योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिना नाम लिए अरुण राजभर को चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने डीजीपी से भी इस बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अरुण राजभर ने दी थी पुलिस को धमकी

जानकारी के मुताबिक, अरुण राजभर ने अभी हाल में ही आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता को बलिया की बांसडीह कोतवाली में जमकर पुलिस ने पिटाई की। उन्होंने अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि जो लोग पीला गमछा पहनने वालों से नफरत करते हैं, उनकी आंखें निकाल ली जाएंगी।

अरुण राजभर ने पुलिस और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता को पीटा जाएगा या किसी प्रकार की आंच आएगी तो बांसडीह छोड़ दीजिए यूपी के किसी भी थाने में दारोगा बैठने लायक नहीं रहेंगे।

योगी सरकार के मंत्री ने दिया जवाब

इस बयान के आने के बाद योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिना नाम लिए अरुण राजभर को चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पुलिस की कॉलर पकड़ने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि अब कोई उत्तर प्रदेश पुलिस का आंख नहीं निकाल सकता। अब पहले जैसी पुलिस नहीं है। यह योगी जी की पुलिस है। अगर कोई पुलिस की कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इसके साथ साथ सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि अरुण राजभर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और प्रदेश के डीजीपी को इस मामले में संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सुभासपा के समर्थक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *