उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में रविवार, 2 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने डीजीपी को पत्र लिखकर रमजान में सुरक्षा व्यवस्था टाइट करने की अपील की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रमजान, होली, ईद और नवरात्र जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
राज्य मंत्री ने लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर रमजान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पांच महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों की प्रमुख मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, विशेष रूप से जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान।
उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अफवाहों पर कड़ी साइबर निगरानी रखने और ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू करने की भी मांग की, ताकि इफ्तार और तरावीह के दौरान किसी को असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देने की अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर शांति और सौहार्द बनाए रखें।
डीजीपी ने कहा ये
इस पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठकें हो चुकी हैं और पीस कमेटियों से भी बातचीत कर ली गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसलिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। साथ ही, कुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की सक्रियता की सराहना की और वहां बेहतर प्रबंधन के लिए जवानों को अवकाश और बोनस देने की घोषणा की।