जानें कौन हैं महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, जो बनीं UP Police में DSP

Share This

दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रसिद्ध ऑलराउंडर हैं, जिन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर नियुक्त किया है। यूपी सरकार द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डीएसपी के रूम नियुक्त किया गया। दीप्ति मोहम्मद सिराज के बाद डीएसपी बनने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

यूपी पुलिस में ज्वॉइनिंग के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं इस सम्मान को पाकर आभार से भरिभूत हूं! मैं अपने परिवार के अथक सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करती हूं। ये हमेशा मेरे लिए आगे बढ़ने की शक्ति बने रहे। मैं उत्तर प्रदेश सरकार की आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। मुझे उत्तर प्रदेश पुलिस में यह जो डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है, मैं वादा करती हूं कि अपनी सेवाओं के प्रति मैं पूरी तरह समर्पित रहूंगी और निष्ठा के साथ उनका निर्वहन करूंगी. एक बार फिर आपके सहयोग का धन्यवाद।”

कौन हैं दीप्ति शर्मा

जानकारी के मुताबिक, आगरा की निवासी दीप्ति शर्मा ने 17 वर्ष की आयु में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक और 2023 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। डीएसपी पद की नियुक्ति पर दीप्ति ने कहा कि वह हमेशा से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती थीं, और इस सम्मान से उनका यह सपना पूरा हुआ है।

आपको बता दें कि दीप्ति ने भारत के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 230 मैच खेल लिए हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 17.80 के औसत से 30 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट इस दौरान 6.01 का रहा। दीप्ति शर्मा की इस उपलब्धि से उनके परिवार और आगरा शहर में खुशी की लहर है। उनकी इस सफलता से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *