मुरादाबाद में महिला सिपाही ने स्टेशन पर कराया महिला का प्रसव, DGP ने किया इनाम का ऐलान

Share This

 

यूपी पुलिस के जवान हमेशा-हर कदम लोगों की मदद में जुटे रहते हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है। मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां एक महिला सिपाही ने स्टेशन पर ही एक महिला का प्रसव कराया। महिला सिपाही की वजह से ही मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीजीपी ने महिला सिपाही के इस व्यवहार से खुश होकर उन्हें सम्मानित करने का एलान किया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बिहार निवासी सविता अपने पति मिंटू के साथ अमृतसर से हाजीपुर जा रही थीं, जब ट्रेन में ही उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई। मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर तत्काल ही मिंटू ने ट्रेन से उतरकर महिला सिपाही से मदद मांगी। इस दौरान महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी वहां मौजूद थीं। गर्भवती महिला गंभीर स्थिति में थी। ऐसे में उन्होंने पहले तो फौरन एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन गर्भवती की हालत बिगड़ती जा रही थी। महिला की हालत को देखते हुए तत्काल प्रभाव से महिला सिपाही ने अन्य महिलाओं की सहायता से प्लेटफॉर्म पर ही सविता की सफल डिलीवरी कराई। जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया। डिलिवरी के बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर ने चेक करके बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

डीजीपी ने दिया ईनाम

इस सराहनीय कार्य के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) ने महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी को ₹10,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी की तत्परता और साहसिकता ने एक नवजात शिशु और उसकी मां की सुरक्षा सुनिश्चित की, जो पुलिस बल की मानवता और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *